भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कन्या पूजन / महेश चंद्र पुनेठा
Kavita Kosh से
अल्ट्रा-साउंड की रिपोर्ट
आने के बाद से
घर का माहौल ही बदला-बदला है
सास-ससुर के व्यवहार में
आ गई है थोड़ी नरमी
पति के मन में अतिरिक्त प्रेम
प्रसवा भी ख़ुश है
अब के औजारों से बच गई
उसकी कोख
और भी कारण हैं उसकी खुशी के
आज रामनवमी है
नवदुर्गा के व्रतों का समापन है
कन्या-पूजन है आज घर में
धोए जाएँगे नौ कन्याओं के चरण
पिया जाएगा चरणामृत
चढ़ाए जाएँगे फूल
उतारी जाएगी आरती
खिलाए जाएँगे सुस्वादिष्ट व्यंजन
मुहल्ले भर में ढूँढी गई कन्याएँ
ग्यारह से कम की
बड़ी मुश्किल से
गिनती पूरी हो पाई नौ की
कन्या पूजन चल रहा है इस समय…..।