भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कबूतर / फुलवारी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
कहे कबूतर गुट्टर गूँ।
बन्द किया है मुझको क्यूँ॥
खाता हूँ सरसों काकुन।
गाता गुट्टर गूँ की धुन॥
मुझे पाल लो गाऊँ गुन।
बातें लो मेरी भी सुन॥
भोला भाला पंछी हूँ
बन्द किया है मुझको क्यूँ॥