भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब कहा मैंने खूबसूरत हूँ / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब कहा मैंने खूबसूरत हूँ
बस वफ़ा कि मैं एक मूरत हूँ
दिल मेरा फूल से भी नाज़ुक है
दर्द दुनिया का जिसमें रहता है
इन निगाहों में तो मेरी हर दम
दर्द का ग़म का दरिया बहता है
कोई हीरा नहीं हूँ पत्थर हूँ
कब कहा मैंने खूबसूरत हूँ

मेरे अपनों का इक ग़ुरूर हूँ मैं
कब कहा तुमसे कोई हूर हूँ मैं
ज़हर नफरत का सबसे पाया है
मैंने बस प्यार ही लुटाया है
साथ रक्खी है अपनी ख़ुद्दारी
और निभाती रही रवादारी
वास्ते तेरे इक ज़रूरत हूँ
कब कहा मैंने खूबसूरत हूँ