भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब गवारा है मुझे और कहीं पर चमके / शहबाज़ ख्वाज़ा
Kavita Kosh से
कब गवारा है मुझे और कहीं पर चमके
मेरा सूरज है जो फिर मेरी ज़मीं पर चमके
कितने गुलशन कि सजे थे मिरे इक़रार के नाम
कितने ख़ंजर कि मिरी एक नहीं चमके
जिस ने दिन भर की तमाज़त को समेटा चुप-चाप
शब को तारे भी उसी दश्त-नशीं पर चमके
ये तिरी बज़्म ये इक सिलसिला-ए-निकहत-ओ-नूर
जितने तारीक मुक़द्दर थे यहीं पर चमके
यूँ भी हो वस्ल का सूरज कभी उभरे और फिर
शाम-ए-हिज्राँ तिरे इक एक मकीं पर चमके
आँख की ज़िद है कि पलकों पे सितारे टूटें
दिल की ख़्वाहिश कि हर एक ज़ख़्म यहीं पर चमके