भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें ओ ढोलना
मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना… ओ ढोलना…

दो चार कदम पे तुम थे, दो चार कदम पे हम थे
दो चार कदम ये लेकिन, सौ मीलों से क्या कम थे
फिर उसपे कदम कदम पे दिल का डोलना
हाय डोलना… ओ ढोलना…

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना

लो जीत गए तुम हमसे, हम हार गए इस दिल से
आया है आज लबों पे ये प्यार बड़ी मुश्किल से
इस प्यार में हमको पागल ना कर छोड़ना
ना छोड़ना, ओ ढोलना

कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना