भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कब तक / जयप्रकाश कर्दम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कब तक रोती रहेंगी आंखें
कब तक आखिर कब तक
कब तक घुटती रहेंगी सांसें
कब तक आखिर कब तक?

दलित रूप में जन्म लिया
जब से हमने धरती पर
नित्य अनादर, घृणा का विष
पीते आए अब तक।

नंगे तन, भूखे पेट लिए
कैसे जग संग चल पाते
पिछड़ेपन का यह दंश पीढियां
सहेंगी कितना, कब तक?