भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब से गोरी है घूंघट में / विजय 'अरुण'
Kavita Kosh से
कब से गोरी है घूंघट में
कठिनाई है बहुत उलट में।
हीरा हीरा ही रहता है
ताज में या कूड़ा करकट में।
पी की मूरत मन में उतरी
कुछ तो पाया नींद उचट में।
चेहरे का उपहार बंधा है
सजनी की इस सुंदर लट में।
कभी याद-सी जल उठती है
सीने के सूने मरघट में।
यह अब ज़हर-सा क्या बहता है
गंगा जी के पावन तट में।
'अरुण' जाम से पीने वाला
आज वह क्या ढूंढे तलछट में।