भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कब हुई जो आज हो जायेगी सरकारी गजल / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
कब हुई जो आज हो जायेगी सरकारी गजल
खुद बचाना जानती है अपनी खुद्दारी गजल
कल मुहब्बत की सौ बातों से यही लबरेज थी
आज मजलूमों के आँसू से हुई भारी गजल
गीत से नवगीत से पीछे हटे सारे कवि
आज सब पर पड़ रही है किस तरह भारी गजल
तुमने जो बदले नहीं अपने चलन अपने ये ढ़ंग
मैं तुम्हारे साथ चल सकता नहीं शॉरी गजल
आज तक जो सीने पे पत्थर लिए चलती रही
रो पड़ी मिलते ही मुझसे दुख की ये मारी गजल
तब तलक है आदमी की रूह को खतरा नहीं
जब तलक कि आदमी के जिस्म में जारी गजल
यूँ तुम्हारे गीत हैं अमरेन्द्र सब ही पुरअसर
पर सुनाओ आज अपनी तुम कोई प्यारी गजल।