Last modified on 26 नवम्बर 2017, at 15:08

कभी-कभी ऐसा लगता है / रुस्तम

 
कभी-कभी ऐसा लगता है
कि तुम्हारी वजह से ही
और यह भी कि मैं तुम्हारे लिए ही ज़िन्दा हूँ।
इसीलिए यह जीवन तुम्हीं को समर्पित है।