Last modified on 18 फ़रवरी 2019, at 04:20

कभी आ के चुपके से सौगात रख दे / विकास जोशी

ख़िज़ाँ के उजड़ते शजर दे दिए
परिंदों को हमने ये घर दे दिए

सफ़ाई में हम और देते भी क्या
कटे जो सदाक़त में सर दे दिए

नवाज़ा है मंजिल से तूने उसे
हमें क्यूं मुसल्सल सफ़र दे दिए

बना के वो शय जिसको कहते है ग़म
उठाने को नाज़ुक जिगर दे दिए

बलाएं बुरी हमको छू ना सकें
तो मां की दुआ में असर दे दिए

फ़ना भी हुए तो महकते रहे
ये फ़ूलों को किसने हुनर दे दिए

दे ख्वाहिश को अंबर की ऊँचाइयाँ
यूं छूने को तितली के पर दे दिए