Last modified on 4 अप्रैल 2020, at 23:53

कभी खुशी का यूँ ही इंतज़ार मत करना / रंजना वर्मा

कभी खुशी का यूँ ही इंतज़ार मत करना।
जो आ के जाय चली वह बहार मत करना॥

वो कौन है कि जिसे प्यार की तलाश नहीं
कि आशिको में शज़र को शुमार मत करना॥

उछल रहा है समन्दर उधर दिवानों सा
नदी की धार कभी तार-तार मत करना॥

हजार ख़्वाब निगाहों का बन गये मरकज़
न मिट सके वह नज़र का खुमार मत करना॥

मिली खुशी तो खिले फूल कई गुलशन में
हवा से कह दो इसे दाग़दार मत करना॥