भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी गले से लगाकर तो देखो / तारा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी गले से लगाकर तो देखो
दिल से दिल मिलाकर तो देखो

हम भी चीज हैं बड़े काम की
एक बार आजमाकर तो देखो

मिलेगा बहुत चाहनेवाला, न होगा
मुझ सा कोई,पास बिठाकर तो देखो

तुम्हारी पलकों के साये में उम्र
गुजार दूँगा, नजरें उठाकर तो देखो

है इश्क की गर्मी से मारहा-ए-कायनात
संग अपने सुलाकर तो देखो