भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी चुपचाप गुलशन से ग़ुज़र जाने को जी चाहे / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
कभी जी को गुलो गुलशन में उलझाने को जी चाहे
कभी चुपचाप गुलशन से ग़ुज़र जाने को जी चाहे
है मेरा जाम भी ख़ाली सुराही भी तेरी ख़ाली
तिरी महफ़िल से ए साक़ी बस अब जाने को जी चाहे
वफ़ा भी है तिरी आँखों में है कुछ बेवफ़ाई भी
न अब जीने को जी चाहे न मर जाने को जी चाहे
कभी तो साग़र-ओ-मीना हमें बे-कैफ़ लगते हैं
कभी आँखों ही से पी कर बहक जाने को जी चाहे
जहां भी जी लगाता हूं वहां लगता नहीं है जी
जहां से जी को मैं रोकूं उधर जाने को जी चाहे