भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी जीत होगी कभी मात होगी / कुमार नयन
Kavita Kosh से
कभी जीत होगी कभी मात होगी
अगर ज़िन्दगी है तो हर बात होगी।
उजालों ने गद्दारियां की हैं यारो
निगाहों में अब रात ही रात होगी।
छुआ भी नहीं था निकल आये आंसू
महब्बत भरी कोई सौगात होगी।
जुनूँ में हो तुम भी जुनूँ में हैं हम भी
कोई फिर मिसाले-करामात होगी।
हम इक दूसरे को ही जब ढूंढते हैं
यक़ीनन हमारी मुलाक़ात होगी।
बग़ावत पे उतरे हैं नन्हें ये बच्चे
ज़मीं पर फरिश्तों की बारात होगी।
पता था हमें इश्क़ करने से पहले
कि हम लर भी तुहमत की बरसात होगी।