भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी तो मुल्तवी ज़िक्र-ए-जहाँ-गर्दां भी होना था / 'नश्तर' ख़ानक़ाही
Kavita Kosh से
कभी तो मुल्तवी ज़िक्र-ए-जहाँ-गर्दां भी होना था
कभी तो एहतिमाम-ए-सोहबत-ए-याराँ भी होना था
तवक़्क़ो के मुताबिक़ है ये तब्दीली तो हैरत क्या
उसे मुश्किल भी होना था मुझे आसाँ भी होना था
रिया-कारों पे कल तक जिस के दरवाज़े मुक़फ़्फल थे
उसी जन्नत में जश्न-ए-फ़ित्ना-पर्दाजाँ भी होना था
किभी देखा न था यूँ हम ने बाज़ार-ए-वफ़ा वीराँ
तो क्या इस शहर में क़हत-ए-खरीदाराँ भ होना था
अभी तक जो किनारे से ब-ज़ाहिर शांत लगता था
उसी दरिया को अब तूफ़ाँ पस-ए-तूफ़ाँ भी होना था
बिल-आखिर हम भी शब भर जागते रहने से बाज़ आए
दयार-ए-हिज्ऱ में कुछ वस्ल का सामाँ भी होना था
ये ताज़ा बाब-ए-दानाई यहाँ आ कर मैं शश्दर हूँ
जो कल तक थे बहुत दाना उन्हें नादाँ भी होना था