भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी तो सुने तू हमारे भी नाले / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी तो सुने तू हमारे भी नाले
किया दिल कन्हैया तुम्हारे हवाले

तुझे सौंप दी हमने पतवार अपनी
डुबाये भँवर या किनारे लगा ले

कभी तो मिलोगे कहीं तो मिलोगे
हटेंगे लगे हैं जो किस्मत पे ताले

बहुत मोह माया सताने लगी है
बढ़ा हाथ अब साँवरे तू बचा ले

रखूँगी तुझे श्याम अब कैद कर के
तेरा प्यार कोई न हम से चुरा ले

पुकारा बहुत पर कभी तू न आया
हमें पास अपने ही अब तो बुला ले

विरद भक्त की है सुनी तूने हरदम
वो ताकत है तुझ में जो वादा निभा ले