भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी निराश हो आँखों को मूँदकर लेटे / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी निराश हो आँखों को मूँदकर लेटे ।
कभी उम्मीद में आँखें बिछा के बैठ गए ।

कभी सवाल को मुश्किल समझ के छोड़ दिया,
कभी जवाब में आँखें दिखा के बैठ गए ।

ये बात मेरी समझ से तो अब भी बाहर है,
कि तुम भी प्यार में क्यों रो-रुला के बैठ गए ।

ये सोच कर कि ये सारा वतन ही अपना है,
तमाम लोग तराई में आके बैठ गए ।

वो जिनके न्याय पे तुमको भी नाज था 'बल्ली'
वो लोग दूध में पानी मिला के बैठ गए ।