भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी बर्बाद होता है कभी आबाद होता है / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी बर्बाद होता है कभी आबाद होता है
शबे-फुरकत यही शग्ले-दिले-नाशाद होता है

नहीं है रास्त-रौ को रंज-ओ-राहत की कोई परवा
खजां के जौर से सर्वे-सिही आज़ाद होता है

सम्भल जाये कोई क्यों कर ख़बर ले किस तरह अपनी
तुम्हारी धुन में अपना हाल किस को याद होता है

दिलव-पामाल मिट कर हो गया ख़ुद हासिले-मंज़िल
हक़ीक़त में उजड़ कर ही ये घर आबाद होता है

ख़ुशी से ऐ 'रतन' झुक जा सुख़नदानों के कदमों पर
तलम्मुज का शरफ़ पा कर बशर उस्ताद होता है।