Last modified on 3 अप्रैल 2014, at 21:48

कभी मत मिलें, मिले रहें नित / हनुमानप्रसाद पोद्दार

कभी मत मिलें, मिले रहें नित, पर स्मृति रहती नित्य नवीन।
स्मृतिकी परम मधुरता पल-पल बढ़ती, होती कभी न छीन॥
स्मृति ही तन-धन, स्मृति ही जीवन, स्मृतिमें ही मन रहता लीन।
प्राणरूप ये, स्मृति-जल-धारासे ही बचे हु‌ए हैं मीन॥