भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी यकीन की दुनिया में जो गए सपने / मयंक अवस्थी
Kavita Kosh से
कभी यकीन की दुनिया में जो गए सपने
उदासियों के समंदर में खो गए सपने
बरस रही थी हकीकत की धूप घर बाहर
सहम के आँख के आँचल में सो गए सपने
कभी उड़ा के मुझे आसमान तक लाये
कभी शराब में मुझको डुबो गए सपने
हमीं थे नींद में जो उनको सायबाँ समझा
खुली जो आँख तो दामन भिगो गए सपने
खुली रहीं जो भरी आँखे मेरे मरने पर
सदा-सदा के लिए आज खो गए सपने