भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी यदि ऐसा देखो कोई / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कभी यदि ऐसा देखो कोई
शिशु-सा खेल-कूद में जिसने घर की सुध-बुध खोयी
 
था शासन करने को भेजा
जिसे भाग्य ने राज सहेजा
पर जिस दुर्मति ने पुर में जा
जूठी पत्तल धोयी
 
तो तुम याद मुझे कर लेना
यह कृति दिखा, उसे कह देना
'मूर्ख! न सज कागज़ की सेना
जगा चेतना सोयी'
 
भूल गया क्यों प्रण जो ठाने!
ठगा तुझे भी मृगतृष्णा ने!
गँवा न दे वह निधि अनजाने
जो चिर-काल-सँजोयी

कभी यदि ऐसा देखो कोई
शिशु-सा खेल-कूद में जिसने घर की सुध-बुध खोयी