भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी वो रंज के सांचे में ढाल देता है / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
कभी वो रंज के सांचे में ढाल देता है
कभी खुशी वो मुझे बेमिसाल देता है
जवाब सोचती रहती हूँ मैं कई दिन तक
वो इक सवाल हवा में उछाल देता है
हमारे प्यार सा दुनिया में प्यार सबका हो
हमारे प्यार की ये जग मिसाल देता है
किसी को रंक बनाता है वो सुदामा सा
किसी को दौलत ओ जाहो-जलाल देता है
जो मुझसे शेर के सांचे में ढल नहीं पाता
ख़ुदा कभी मुझे ऐसा ख़याल देता है
उसी के हाथ में है कारोबार दुनिया का
कभी कमाल कभी वो ज़वाल देता है
वो शायरों को अता करता है ख़याल नये
मुसव्विरों को वो कस्बे-कमाल देता है
है उसका खास करम मेरे दिल पे ऐ 'शोभा'
वो मेरे दिल को कसक लाज़वाल देता है।