भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कभी हम भी आकाश में उड़कर / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कभी हम भी आकाश में उड़कर
सूरज को छूने चले थे, ओ जटायु!
अब हमारे पंख झुलस चुके हैं,
चुक गयी है समस्त प्राणवायु;
लगता है, अब धरती पर सिसकते हुए
बितानी होगी शेष आयु.