भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कभी / कमलेश्वर साहू
Kavita Kosh से
कभी मैं आंगन हो जाता
और वह गौरैय्या
कभी वह मंुडेर हो जाती
और मैं कबूतर
कभी हम दोनों
दाना हो जाते
एक दूसरे के लिये
हां
मगर कभी
कभी कभी ही !