Last modified on 17 जनवरी 2011, at 11:33

कमरे में आओ तो डर लगता है / हेमन्त शेष

कमरे में आओ तो डर लगता है
कमरा है
कमरे में जाओ तो डर लगता है
कमरा था
डर कमरा नहीं है
और न ही कमरा डर
बस डर है और कमरा है अर्थात
डर डर है, कमरा कमरा है
चाहे आओ या जाओ