भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कमरे में तुम थीं / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
छत पर कल
रात झरी पूनो की चाँदनी
कमरे में तुम थीं
सुबह हमें आँगने
परियों के पंख मिले
कनखी का जादू था
चंपा के फूल खिले
दिखी हमें
बाहर थी ठगी-खड़ी बनी-ठनी
कमरे में तुम थीं
धूप-छाँव के घेरे
सोनल आकाश हुआ
बौराया था वसंत
तुमने था उसे छुआ
दिखीं तभी
घास पर सोने की बिछीं कनी
कमरे में तुम थीं
सोच रहा आइना -
कैसा यह अचरज है
बाहर है चाँद खड़ा
कमरे में सूरज है
समझ नहीं पाया वह
किसने थी जोत जनी
कमरे में तुम थीं