भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कम्युनिज़्म के प्रणेता / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य
Kavita Kosh से
सिखाते हैं
कामगारों को
मुल्कों के बीच की
लड़ाई को
बदल देने को
वर्गों के बीच की
लड़ाई में ।
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य