भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कम्युनिस्ट कौन है? / पंकज चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई ब्राह्मण है तो कोई भूमिहार है
कोई राजपूत है तो कोई कायस्थ है
कोई जाट है तो कोई गुर्जर है
कोई यादव है तो कोई कुर्मी है
कोई मराठा है तो कोई इझावा है
कोई पटेल है तो कोई कुनबी है
कोई वोक्कालिंगा है तो कोई लिंगायत है
कोई रेड्डी है तो कोई कम्मा है
कोई बनिया है तो कोई कोयरी है
कोई बढ़ई है तो कोई हज़्ज़ाम है
कोई कहार है तो कोई कुम्हार है
कोई महार है तो कोई मांग है
कोई मातंग है तो कोई कापू है
कोई चमार है तो कोई पासवान है
कोई वाल्मीकि है तो कोई खटिक है
कोई धोबी है तो कोई पासी है

कम्युनिस्ट कौन है?

और अगर आप कुटिल कम्युनिस्ट नहीं हैं
सच्चे कम्युनिस्ट हैं
तो यकीन मानिए
आपको कम्युनिस्ट नहीं रहने दिया जाएगा।

(आन्ध्र प्रदेश के क्रान्तिकारी दलित लोकगायक ग़दर को समर्पित, जिन्होंने अपने विचारों की घनघोर उपेक्षा से तंग आकर अपने कम्युनिस्ट ग्रुप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया)