भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करके दगाबाजी पाजी अब तो अमीर बन के / महेन्द्र मिश्र
Kavita Kosh से
करके दगाबाजी पाजी अब तो अमीर बन के,
मसक समान फूल बइठे निज द्वार पर।
याचक को देखते ही कुत्ता अस भूँक पड़े,
वेश्या दिख जाए तो दौरे निज आहार पर।
नाच ओ तमाशा में बइठे रहे आठो याम,
कथा ओ पुरान देखि बैठे हो डराँर पर।
द्विज महेन्द्र ऐसे पतितन से तो राम राखे,
पत्थर के मार पड़ी अइसन हतेयार पर।