भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करते हैं तकरार मज़े में रहते हैं / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
करते हैं तकरार मज़े में रहते हैं
फिर भी हम सब यार मज़े में रहते हैं
हिजरत करने वालों को मालूम नहीं
हम पुल के इस पार मज़े में रहते हैं
बाज़ू वालों को दुख है तो बस ये है
लोग पस ए दीवार मज़े में रहते हैं
पतझड़ हो या हरियाली का मौसम हो
हम जैसे किरदार मज़े में रहते हैं
आस पास की बस्ती वालों से कह दो
करते हैं जो प्यार मज़े में रहते हैं