भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कराता भगवान है / 2 / चित्रभूषण श्रीवास्तव 'विदग्ध'
Kavita Kosh से
आदमी माध्यम है सब कुछ कराता भगवान है
उस अलोकिक शक्ति से हर आदमी अनजान है
घटित हो जाती कई घटनाये सहज प्रसंग से
जिनके हो सकने का होता कोई नहीं अनुमान है
काम ऐसे भी कि जिनकी कोई नहीं संभावना
औं किसी का भी कभी जाता जहॉ नहि ध्यान है
कैसे हो जाते है वे सब काम बिना प्रयास ही
मन को लगता सब किसी ने कर दिया आसान है
यह समझ आता तभी जब काम हो जाता है सब
तब समझ आता कि सच में आदमी नादान है
डरता रहता आदमी कि कैसे होगा काम यह
पर कृपा से उसकी जुट जाता सहज सामान है
समझता यह बस वही जिसपर परिस्थिति बीतती
औरों को तो बना रहता हर तरफ अज्ञान है
करा देता कठिन अवसर पै भी जो सब बिन कहे
किंतु जो दिखता नहीं बस वही तो भगवान है