भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर्म / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
सर सर सर सर हवाएँ बहतीं
झर झर झर बहता झरना
हिम्मत जो रखता है हरदम
उसको किसी से क्या डरना
कड़ कड़ कड़ कड़ बिजली चमके
गड़ गड़ ओलों का गिरना
कायरता कमजोरी होती
उसको पड़ता है मरना
दड़बड़ दड़बड़ बच्चे दौड़े
जीवन में है कुछ करना
जैसे कर्म करेंगे जग में
पड़ेगा वैसा ही भरना....