भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर चुकी है अब बहुत लिहाज़ जिंदगी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कर चुकी है अब बहुत लिहाज़ ज़िंदगी
माँग रही किये का हिसाब ज़िंदगी

थे ख़्वाब तुम्हारे वो मगर आँखे हमारी
डाल गयी प्यार पर हिजाब ज़िन्दगी

मोड़ खुल गये हैं नुमायां हैं रास्ते
बन गयी है इक खुली किताब ज़िंदगी

लड़ चुके लड़ाइयाँ हैं सब्र भी किया
हो गयी क्यूँ आज बिना आब ज़िन्दगी

हर कदम हैं ठोकरें मिलती रहीं मगर
माँग रही रोज़ ही जवाब ज़िंदगी

बद्दुआओं का कभी मरकज़ है ये बनी
और कभी बन गयी सवाब ज़िन्दगी

कोशिशें हज़ार कीं संभल नहीं सके
लुट रही है रोज बेहिसाब जिंदगी