भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कर रही है शहर को मिस्मार दीवारों के बीच / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँचा:KKCatTraile

 
कर रही है शहर को मिस्मार दीवारों के बीच
कैसी अंधी सी हवा है रौशनी दर रौशनी

कौन सी शय हो गई बेकार दीवारों के बीच
कर रही है शहर को मिस्मार दीवारों के बीच
कुछ न कुछ तो है ज़रर-आसार दीवारों के बीच

जिससे बे-किरदार होती जा रही है ज़िन्दगी

कर रही है शहर को मिस्मार दीवारों के बीच
कैसी अंधी सी हवा है रौशनी दर रौशनी।