भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कर सोलह सिंगार सखी री / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
कर सोलह सिंगार सखी री
साजन के घर जाना है
पीहर के दिन चार सखी री
पी घर असल ठिकाना है।
आँख में प्यार का अंजन घर ले
अवगुण छोड़ सगुण झोली भर ले
ले किरणों का हार सखी री।
रूठा सजन मनाना है
हाथ में मेंहदी पांव महावर
ओढ़ ले लाल सुहाग की चूनर
हो जा तू तैयार सखी री।
पवन हिंडोला आना है।
तू नदियां है वो सागर है
शांति का घर प्रेम नगर है
जाना है उस पार सखी री
सागर बीच माना है।
अपना आप तू कर दे अर्पण
उसके चरणों पर हो समर्पण
होगा बेड़ा पार सखी री
अपना आप मिटाना है
धरती और आकाश हिला है
ज्योति से प्रकाश मिला है
बंध गये बंदन वार सखी री
ज्योति ज्योत समाना है।