भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम की नोंक पर / सरिता महाबलेश्वर सैल
Kavita Kosh से
कलम कि नोंक पर चढकर
हर अन्यायी मुस्कुराता है
कच्ची देंह से रिसता खून
बेईमानी की जेब से बहता है
विकास का हर पन्ना सोता है
पक्ष क्या विपक्ष क्या
संसद की चारदिवारी में
चुपके चुपके हँसता है
किसानों के देह पर कफन ओढ़े
कॉपरेट दुनिया का चेहरा मुस्कराता है