भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कलम / राम नाथ बेख़बर
Kavita Kosh से
सूख जाए
स्याही
टूट जाए कलम
और
कुंद पड़ जाए
इसकी पैनी धार
अगर यह
नहीं लिख सकती
फूल को फूल
ख़ार को ख़ार
जब-जब कलम
दिखाती है लाचारी
किसी दरबार से बँध
गाती है राग दरबारी
तब-तब कलम
अपने फर्ज़ से
करती है गद्दारी
कोई भी कलम
तभी
बड़ी होती है
जब वह न्याय के पक्ष में
सीना तानकर
बेख़ौफ़ खड़ी होती है।