भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलियों, यह अवगुण्ठन खोलो / रामकुमार वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कलियों, यह अवगुण्ठन खोलो।
ओस नहीं है, मेरे आँसू
से ही मृदु पद धो लो॥
कोकिल-स्वर लेकर आया है यह अशरीर समीर,
सुखमय सौरभ आज हुआ है पंचबाण का तीर;
मन में कितना है रहस्य ओ लघु सुकुमार शरीर!
व्योम तुम्हारे रुचिर रंग में डूबा है गम्भीर,
सुरभि-शब्द की एक लहर में,
तुम क्या हो, कुछ बोलो।
कलियों, यह अवगुण्ठन खोलो॥