भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कल/आज/कल / अम्बिका दत्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


बीता हुआ कल
हमारी नाक के नीचें
डैने समेटे
दुबक कर चुपचाप बैठा है
बाहर धूप बहुत तेज है

आने वाला कल
हमारी भौंहों पर
टांगे फैलाए
पसर कर बैठा है/आराम से
बेफिकर/अनिश्चित
जिसे देखने भर की कोशिश में
आंखो में दर्द होने लगता है

और हमारा आज
हमारे सिर का ध्वनिहीन पसीना
जो कान के पास से
रेला बनकर बह रहा है
निः शब्द !