भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कल चिंताओं से रातभर गुफ्तगू की / लोग ही चुनेंगे रंग
Kavita Kosh से
कल चिन्ताओं से रातभर गुफ़्तगू की
बड़ी छोटी रंगबिरंगी चिन्ताएँ
गरीब और अमीर चिन्ताएँ
स्वस्थ और बीमार चिन्ताएँ
सही और गलत चिन्ताएँ
चिन्ताओं ने दरकिनार कर दिया प्यार
कुछ और सिकुड़ से गए आने वाले दिन चार
बिस्तर पर लेटा तो साथ लेटीं थीं चिन्ताएँ
करवटें ले रही थीं बार बार चिन्ताएँ
सुबह साथ जगी हैं चिन्ताएँ
न पूरी हुई नींद से थकी हैं चिन्ताएँ.