Last modified on 19 अगस्त 2018, at 09:34

कल जिन्हें ज़िन्दगी थी रास बहुत / नासिर काज़मी

कल जिन्हें ज़िन्दगी थी रास बहुत
आज देखा उन्हें उदास बहुत

रफ्तगां का निशां नहीं मिलता
उग रही है ज़मीं पे घास बहुत

क्यों न रोऊँ तेरी जुदाई में
दिन गुज़ारे हैं तेरे पास बहुत

छांव मिल जाये दामने-गुल की
है गरीबी में ये लिबास बहुत

वादिए-दिल में पांव देख कर रख
है यहां दर्द की उगास बहुत

सूखे पत्तों को देखकर 'नासिर'
याद आती है गुल की बॉस बहुत।