भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कवि! तुम कौन सी कविता कहोगे? / जया पाठक श्रीनिवासन
Kavita Kosh से
कवि!
तुम कौन सी कविता कहोगे?
क्रौंच वध की वेदना
या वीरता का घोष कोई
प्रीत की उजली निशा या
रीतियों पर रोष कोई
या कि यौवन की डगर पर
आँधियाँ दुष्कर सहोगे
कवि!
तुम कौन सी कविता कहोगे?