कविताएँ लिखनी चाहिए / देवी प्रसाद मिश्र
जैसा कि एक कवि कहता है कि मातृभाषा में ही लिखी जा सकती है कविता
तो मातृभाषा को याद रखने के लिए लिखी जानी चाहिए कविता
और इसलिए भी कि यह समझ धुन्धली न हो
कि पिता पहला तानाशाह होते हैं
और जैसा कि मैं कह गया हूं मांएं पहला कम्युनिस्ट
पड़ोसियों ने फासिस्ट न होने की गारण्टी कभी नहीं दी
इलाहाबाद से दिल्ली के सफ़र के शुरू में
एक आदमी ने सीट को एक्सचेंज करने का प्रस्ताव रखा
फिर उसने कहा कि और क्या एक्सचेंज किया जा सकता है
मैंने कहा कि मैं किसी को अपना कोहराम नहीं देने वाला
जाते-जाते वह कह गया कि झूठ पर फ़िल्म बनाने के बहुत पैसे मिलते हैं
मैंने ग़ायब होने के पहले कहा
कि जो संरक्षण संविधान में कवि को मिलना चाहिए था वह गाय को मिल गया
पान खाते हुए वह हँस पड़ा और उसका सारा थूक मेरे मुँह पर पड़ गया
कविताएँ लिखनी चाहिए ताकि कवि नैतिक अल्पसंख्यक न रह जाएँ
कविताएँ लिखी जानी चाहिए ताकि मुक्केबाज़ के तौर पर मुहम्मद अली की याद रहे
और देश के तौर पर वियतनाम की
और बसने के लिए फिलिस्तीन से बेहतर कोई देश न लगे
और वेमुला होना सबसे ज्यादा मनुष्य होना लगे
कविताएँ लिखनी चाहिए क्योंकि ऋतुओं और बहनों के बगल से गुज़रने को
कविताएँ ही रजिस्टर करती हैं और पत्तों और आदमी के गिरने को
कविताएँ लिखी जानी चाहिए क्योंकि कवि ही करते हैं वापस पुरस्कार
और उन्हें ही आती है अख़लाक पर कविताएँ लिखते हुए रो पड़ने की अप्रतिम कला
अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़िए
Devi Prasad Mishra
POEMS ARE PARAMOUNT
Poetry is possible only in the mother tongue so said a poet
One should stick to one’s tongue then lest one forget it
Also that one may never forget
That fathers are the first dictators
And as I said before the first communists are the mothers
Neighbours have never assured us they will not turn fascists
At the very start of the Allahabad to Delhi rail journey
A person proposed we exchange seats
And then what else there was to possibly exchange
I said I will not exchange my chaos with anyone
One gets paid well for idiotic films that lie he said getting off
The protection that a poet must get from the Constitution is given to the cow
I commented before I left
He was chewing paan and he laughed
Some of the spit came right on my face
Poems must be written lest poets be reduced to a moral minority
Poems must be written to remember Muhammad Ali as boxer
That Vietnam is a nation
Palestine worth settling in
Being Rohit Vemula means being human
Only poems register the passing
Of seasons and sisters, and falling of leaves and men
Poems must be written because only poets return awards
And they know the solitary art of crying while writing a poem on Akhlaq.
(Translation from Hindi by Asad Zaidi)