भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता-2 / भरत ओला
Kavita Kosh से
यह सही है कि
कविता
मुंह में ग्रास नही देती
और न ही
करती है लक्ष्मी की बरसात
मगर हां
कविता
भूख से लड़ना सिखाती है
रोटी का अर्थ बताती है।