भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता और पाठक / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता हो ज्यों,
गोल और चिकना,
नर्मदा का पत्थर

ज्यों, दिन और रात्रि का
वह छोआ
सन्धि पल

ज्यों पत्तों में छुपे-छुपे
पका वृक्ष पर
अक्षत फल

पाठक? ज्यों,
सूर्य नमस्कार करता
योगी हो,

ज्यों, मेघांे से सूखे में
जल माँग रहा
माली हो

ज्यों फल पकने पर
धीरे-धीरे
नत होती डाली हो