भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता कहाँ है / गोबिन्द प्रसाद
Kavita Kosh से
ढ़िबरी की लौ में
देखा था उसे पहली बार
मन में कविता की साध जागी
’लड़की में कविता कहाँ है’
कवि को जब तक यह समझ में आया
झर चुके थे सारे बिम्ब
हार चुके थे सारे शब्द
बिखर चुके थे सारे सपने
टूट चुके थे सारे छन्द
सूख चला था लय का सागर
ढ़िबरी की लौ में
कविता का वृक्ष ठूँठ सा खड़ा था अब!