सच है,
कविता का समय के साथ होना
टकराना सच है
कविता का समय से
सच से दूर होते हुए समय के साथ
कविता का मुठभेड़ करना,
सच है
सच के साथ कविता का हो जाना
असमय में भी समय के साथ हो जाना
सच है I
सच है,
कविता का समय के साथ होना
टकराना सच है
कविता का समय से
सच से दूर होते हुए समय के साथ
कविता का मुठभेड़ करना,
सच है
सच के साथ कविता का हो जाना
असमय में भी समय के साथ हो जाना
सच है I