भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता की क़िताब / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
ऊँचे आकाश में पींग भरती पतंग
बार-बार झुक रही है घर की ओर
खिड़की की जाली पर
ठोर रगड़ रही है एक नीली चिड़िया
पीपल का एक हरा पता
चक्कर काटते-काटते
गिर कर थम गया है गेट के आसपास
अभी तक जाग रही है
सुबह जलाई गई अगरबती की सुवास
रह-रह कर सिहर रहे हैं
खिड़की-दरवाजों के परदे
गमले में खिल गया है
अधखिला लाल फूल
कुछ खास है यहाँ आज शायद...!
ओह , मेज पर खुली पड़ी है कविता की क़िताब
और मोबाइल में अवतरित हुआ है
तुम्हारा टटका-सा एस० एम० एस० ।