Last modified on 28 मई 2008, at 22:46

कविता के तीर का शिकार / हेमन्त शेष

कविता के तीर का शिकार हो सकता है

कोई भी असावधान

कवि सर्वशक्तिमान है

शब्दों के जंगल में