कविता कैसे पढ़ें / पामेला स्पिरो वैगनर / उदय प्रकाश
(प्राथमिक पाठ्य-पुस्तिका)
सबसे पहले, अब तक जो कुछ पढ़ा-सीखा है, भूल जाओ
मत सोचो कि कविता कठिन होती है
कि कविता कम पढ़े-लिखे लोगों की समझ में नहीं आती
उनके, जिनके जूतों के तल्लों को टिकाऊ बनाने के लिए
लोहे की कीलें ठोंकी गई हैं
या उनके, जिनके तमाम सफ़ेदपोश मुगालते और खुशफ़हमियाँ हैं
कभी न मानो कि कविता का कोई अर्थ तुमसे ओझल रह गया है
सबसे अच्छी कविताओं में वही अर्थ होता है, जो उनमें दिखता है
कविता पढ़ने के लिए कुछ और नहीं, सिर्फ़ साहस चाहिए
ज़रा-सा विश्वास और किनारों से कूद पड़ने के लिए ज़रा-सी हिम्मत
कविता को धूल-मिट्टी मानो
खेत की नम खाद सनी मिट्टी
बाद में एक लाल रसदार टमाटर या
सुनहली नारंगी बनकर
यह तुम्हारे सामने मेज़ पर रखी मिलेगी
कविता सिर्फ़ समर्पण माँगती है
उसकी भाषा सिर्फ़ वही बोलती है, जो सच है
वह साधारण लोगों को अच्छी पवित्र बातें बताती है
हर रोज़, बस, एक कविता पढ़ा करो
एक दिन तुम्हारी हथेलियों में अपने आप एक कविता-संग्रह खुल जाएगा
जैसे सूरजमुखी का फूल
तुम्हारी ओर एकटक निहारता हुआ
बाद में, जब तुम सिर्फ़ पाँच कवियों के नाम अपने आप जान जाओ
बिना किसी के सिखाए-पढ़ाए
(जो नाम बाब डिलेन के अलावा दूसरे पाँच नाम हों)
और जब कविता पढ़ने का तुम्हारा कोटा बिना तुम्हारे जाने
खत्म हो चुका हो
तब...इस किताब को बन्द कर दो।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : उदय प्रकाश
लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़िए
Pamela Spiro Wagner
How To Read A Poem: Beginner's Manual
First, forget everything you have learned,
that poetry is difficult,
that it cannot be appreciated by the likes of you,
with your high school equivalency diploma,
your steel-tipped boots,
or your white-collar misunderstandings.
Do not assume meanings hidden from you:
the best poems mean what they say and say it.
To read poetry requires only courage
enough to leap from the edge
and trust.
Treat a poem like dirt,
humus rich and heavy from the garden.
Later it will become the fat tomatoes
and golden squash piled high upon your kitchen table.
Poetry demands surrender,
language saying what is true,
doing holy things to the ordinary.
Read just one poem a day.
Someday a book of poems may open in your hands
like a daffodil offering its cup
to the sun.
When you can name five poets
without including Bob Dylan,
when you exceed your quota
and don't even notice,
close this manual.
Congratulations.
You can now read poetry.